सुलतानपुर: बल्दीराय एसडीएम प्रिया सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पूरे तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज ध्वनि वाला कोई भी बाजा, डीजे अथवा कोई भी यंत्र ऐसा नहीं बजाया जाएगा जिससे ध्वनि प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो जाए।
कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में व अबैध शस्त्र मूर्ति विसर्जन के साथ नहीं जाएगा । इस बार मूर्ति विसर्जन गोमती नदी में नहीं किया जाएगा,नदी में विसर्जन करने से प्रदूषण बढ़ता है, नदी के किनारे अस्थाई तालाब बनवा कर उसी में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा, दुर्गा पूजा समिति के प्रबंधकों को यह निर्देश देते हुए एसडीएम प्रिया सिंह ने हिदायत दी। कि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
बल्दीराय,पारा बाजार ,वल्लीपुर , बघौना बाजार,देहली बाजार ,बहुरावा व रसूलपुर सहित तहसील क्षेत्र के सभी चौराहों पर लाउडस्पीकर के साथ प्रचार किया गया, इस दौरान तहसील बल्दीराय केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष महेश जायसवाल,नायब तहसीलदार ए.एन पाल,बल्दीराय थानाध्यक्ष आकाश सिंह, बलीपुर चौकी ऋषिकेश राय, देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद व महेंद्र सरोज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।