तिलोई: थानामोहनगज के अन्तर्गत ग़ाम लोसिनी का पुरवा मजरे पश्चिम तिलोई मे शव दफनाने को लेकर दो पक्ष मे चले लाठी डण्डे जिसमे दोनो तरफ से गम्भीर रुप से छ लोग घायल पुलिस को सूचना मिलने के पश्चात दोनो पक्षो के घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई लाया गया जहां सत्य नारायण यादव ने आठ लोगो के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से रामबाबू ने पाच लोग़ो के खिलाफ तहरीर थाना मोहनगंज मे दिया है पुलिस ने दोनो पक्षो की प़ार्थमिक दर्ज कर डाक्टरी हेतु तिलोई स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।
बताते चले कि महाबीर मोदनवाल पुत्र शम्भू मोदनवाल उर्म 75वर्ष का कल निधन रात्रि आठ बजेहो गया जिसे आज परिवार के लोग उसे लेकर अपने खेत लोसिनी का पुरवा लेकर गये जहाँ खेत के बगर पडी जमीन पर मिट्टी देने के लिये खद्डे को खोदना शुरू किया इतने मे दूसरा पक्ष सत्यनारायण यादव उर्म 66वर्ष आकर बिरोध करना शुरू कर दिया बात बढती गयी और एक दूसरे पक्ष मारने पीटने लगे घायल होने लगे किसी द्वारा उक्त घटना की सूचना सौ नम्बर तथा थानामोहनगज की पुलिस को देदिया घटना स्थल पर पहुंची पुलिस 108नम्बर से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ लेकर आई जहां दोनो पक्ष से तीन तीन लोग घायल है इस सम्बनध मे थानाधयक्ष ने बताया कि प़ार्थमिक दर्ज कर ली गयी हैमेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात घाराओ मे तब्दील कर कार्यवाही की जायेगी । फिरहाल शव को घर वालो ने उक्त जमीन पर दफनाया दिया है