सुल्तानपुर वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लंभुआ क्षेत्र में स्थित लालजी सिंह महाविद्यालय कोथरा कला में प्राचार्य संतोष सिंह के नेतृत्व में नशा उन्मूलन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवमणि दूबे की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर युवा नशे के आदी बन गए हैं। नशा युवाओं को उनके लक्ष्य से भटका रहा है। अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को नशे की लत से दूर रखें। विधायक प्रतिनिधि चिंतामणि द्विवेदी ने कहा कि अभिभावकों को भी घर पर किसी भी प्रकार का नशा प्रयोग नहीं करना चाहिए, नहीं तो उसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है और उनका जीवन बर्बाद होता है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमापति मौर्य, राम अनुज धुरिया, प्रेम प्रकाश दूबे, गिरीश पांडे, आशीष पांडे, राकेश यादव, हरकेश, राममिलन यादव, गिरीश चंद्र मिश्र आदि शिक्षकगंण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।