हरचंदपुर रायबरेली। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कठवारा मे स्वच्छता अभियान अभियान चलाया गया जिसमे लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी ने लोगो को सफाई रखने के निर्देश दिए और पॉलिथीन का उपयोग न करने के सलाह दी। खण्ड विकास अधिकारी ने नालियो मे पड़े पॉलिथीन कूड़ा करकट कूड़ादान मे डालने के कड़े निर्देश दिए। तथा दुकानों व घरो के सामने पड़े कूड़े को तुरन्त हटवाया गया ।ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने लोगो से सफाई रखने से अपील की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, एडीओ आई एस बी, ग्राम प्रधानपति वीरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी नितिन साहू व पंचायत मित्र धीरज कुमार व ब्लॉक के स्टॉप मौजूद रहे।