सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लंभुआ तहसील परिसर में विधानसभा धर्मेंद्र सिंह बब्लू पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध एवं महंगाई के विरोध में सपाइयों ने धरना दिया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सदर रजा ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने व जाति को बांट कर राज कर रही है ।
जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका विकास सबका साथ हुआ सबका विश्वास का नारा खोखला साबित हो गया है। एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद ही पेट्रोल डीजल रसोई गैस और बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि करके आम जनमानस को वर्तमान सरकार ने पीड़ा पहुंचाई है। सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि किसानों को खाद बीज की किल्लत तथा अपराधों में बेतहाशा वृद्धि से जनता त्रस्त हो गई है।
सपा नेता राहुल उपाध्याय ने कहा सरकार ने जीएसटी को लागू करके छोटे मझोले व्यापारियों की कमर तोड़ दी है गरीबों को रोजी रोटी का संकट आ गया है।
परमात्मा यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा ने संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अप्रवासी भारतीयों के वोट लेने के चक्कर में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित कराया गया था मोदी ने वादा निभाते हुए कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार जिससे 125 करोड़ भारतवासी को निराशा ही हाथ लगी
सपा नेता शिवम पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, अली अहमद विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, सुशील बरनवाल सपा विधानसभा सचिव, वीर बहादुर उर्फ मुलायम यादव युवा नगर अध्यक्ष लम्भुआ, पंकज यादव, वाहिद खान बबलू, गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया, पप्पू यादव कोइरीपुर, पीर मोहम्मद, गीता सिंह, सुषमा पाल, शादाब अंसारी, सलमान जावेद राइन , रमेश यादव, सुरेंद्र यादव, पुर प्रधान रमेश निषाद, रामप्रकाश मौर्य, कुलदीप वर्मा, इंद्रसेन शास्त्री, हरीश चंद सरोज, आदि सैकड़ों सपाई मौजूद थे।