तिलोई: लगातार हो रही बारिश से कई धरे का जनजीवन हुआ तहस नहस। ग्रामीणों मे आक्रोश, बहुत जल्द कठिन कदम उठाने पर होगे बाध्य पीडित परिजन। क्षेत्र में इन दिनों हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनो ग्रामीण दूसरे के घर पर रहने के लिये मजबूर है। बारिश रुकने का नाम नही ले रहा है ।
दर्जनो गरीब परिवार का घर गिरने से नष्ट हुआ सारा सामान। माना जाए तो घटना के उपरान्त से ही तहसील प्रशासन को सूचना दी जा रही है । अभी तक मैके पर नही पहुच सके विभागीय सछंम अधिकारी ।जिसका मुख्य कारण राजस्व विभाग व प्रधानों की आलस्य भरी कार्यशैली है ।
बताते चले कि पूरा मामला जनपद अमेठी अंतर्गत तिलोई के पूरे दलगंजन ग्राम सभा कूरा का है। जहां इस ग्राम सभा के लोग पहले से ही दर्जनो समस्या से झेल रहे ग्रामीण। इस ग्राम सभा के लोग वर्तमान समय से हो रही लगातार बारिश ने गांव के लोगो को दूसरे के घर पर रहने के लिये मजबूर कर दिया है। प्रशासन व प्रधान के कार्यशैली मनमानी के कारण ग्रामीण मे आक्रोश भरा पडा है ।