वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर- लम्भुआ: पिकअप सवार भैंस चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। गांव में घुसने के बाद जब कुछ ग्रामीणों ने इनको दौड़ाया तो पत्थर फेंककर तीन ग्रामीणों को घायल कर दिए, जिनका अस्पताल में इलाज हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद इन पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मामपुर गांव में शनिवार की रात आधा दर्जन से ज्यादा पिकअप में सवार भैंस चोर भैंस चोरी की नीयत से घुस आए। भैंस चोरी का प्रयास ही कर रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने उनको दौड़ाया, तो वह लोग ग्रामीणों पर पत्थर बरसा दिए। जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज लंभुआ अस्पताल में कराया गया। ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव ने बताया कि आए दिन पिकअप सवार भैंस चोर गांव में भैंस चोरी की नीयत से आते हैं और कई बार तो इनके प्रयास सफल भी हुए हैं। हमारे क्षेत्र से कई भैंस चोरी हो चुकी हैं। मौजूदा समय में भैंस चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। पुलिस प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन मिला। पुलिस की तरफ से कभी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। आए दिन भैंस चोरी की घटनाएं हो रही हैं। भैंस चोर भैंस तो चोरी ही करते हैं, लेकिन अगर कोई ग्रामीण उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाता है तो उसे जान से मारने पर भी उतर आते हैं। इन भैंस चोरों को पुलिस से कोई डर नहीं लगता। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की मिलीभगत से यह लोग भैंस चोरी को अंजाम दे रहे हैं।