वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
लम्भुआ सुलतानपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला सहसंयोजक भाजपा नेत्री व गरीबों की मसीहा श्रीमती रेखा बरनवाल ने 100 किलो अनाज!! 50 किलो गेहूं और 50 किलो चावल गरीब के घर पहुंचायी। रेखाबरनवाल को सत्य प्रकाश बरनवाल मकसूदन का रहने वाले ने सूचना दिया कि लालता प्रसाद गुप्ता का घर अचानक रात में गिर गया और वहां कोई अभी तक नहीं पहुंचा।
यह बात सुनकर रेखा वरनवाल ने तत्काल ग्राम प्रधान से मदत करने की बात कही और स्वयं मौके पर पहुंच कर वहां की जानकारी ली ।
सारी गृहस्ती घर गिरने से दब गई। श्रीमती रेखा बरनवाल ने ग्राम प्रधान लुटिया नरेंद्र मिश्रा जी के मदत से 50 किलो गेहूं और 50 किलो चावल ले जाकर पीडित के घर पहुंचाई ।
साथ में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सदा सुख अग्रहरि ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख सतीश बरनवाल, हरिओम अग्रहरी मौजूद होकर पीड़ित को हर यथा संभव मदद करने तथा सरकार की योजनाओं के लाभ को दिलाने की बात कहे। मौके पर सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।