वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
विश्वकर्मा पूजा पर्व पर सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
सुल्तानपुर: लम्भुआ शिव शक्ति सेवा समिति ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा भगवान की पूजा वंदना करते हुए प्रसाद वितरण किया जा रहा । इसी क्रम में लम्भुआ कस्बे से सटे शिवमंदिर पर शिव शक्ति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और आज हम सुंदरकांड पाठ के बाद पूर्ववत विशाल भंडारे का आयोजन किए हैं जिनमें करीब 500 से 600 भक्तों के प्रसाद की व्यवस्था की गई है। वही बात करते हुए सत्यम सिंह ने बताया कि हम प्रत्येक त्यौहार पर भगवान शिव के मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसाद वितरण करते हैं। उन्होंने शिव शक्ति सेवा समिति की तरफ से क्षेत्रवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई भी दी।