वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: चांदा कोतवाल प्रवीण कुमार यादव द्वारा सघंन चेकिंग को लेकर के कोई यह नहीं समझ पाया कि यह चेकिंग आखिरकार क्यों हो रही है लेकिन जिस ढंग की चेकिंग पुलिस ने आज की है इससे पहले ऐसी चेकिंग कभी भी नहीं देखी गई क्योंकि हर वाहन की सघन चेकिंग करने के बाद ही उसको गुजरने दिया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान यातायात का उल्लंघन करने वालो को सख्त चेतावनी देते हुए चालान काटे गए। इस चेकिंग अभियान में कोतवाल प्रवीण कुमार यादव अपने पुलिस बल आशुतोष राय, प्रवीण सिंह कलीम अहमद के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं।