अमेठी: तिलोई परिवार कल्याण उपकेन्द्र बारकोट अपने आप पर बहा रहा आशू। सात वर्ष पूर्व लाखो के लागत से बन कर तैयार हुआ ये उपकेन्द्र के लोगो मे शुरूवाती खुशी की लहर दौडी थी।
आज परिणाम उल्टा देखने को मिला। सरकार के योजनाओं महज चहेरदिवारी के अन्दर सिमट कर रह गयी। सात वर्ष बीत जाने के बाद भी लाखो रूपऐ से तैयार ये केन्द्र महिलाओ को सुविधा देने वाला उपकेन्द सफेद हाथी के रूप मे साबित हो रहा है।
जहां पर देखा जाए तो बारकोट,रमई लालगंग मकुनपुर,राजापुर,आदि कई गावो के लोगो को दस किमी,दूर सीएससी तिलोई पहुचाना पड़ा है। जिससे मरीज व महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।