वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भरखरे निवासी राम जनक का 20 वर्षीय पुत्र चित्रसेन अपने खेत की तरफ जा रहा था। वहां पर पहले से ही हाई वोल्टेज विद्युत तार गिरा हुआ था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। वाह अपने खेत की तरफ जैसे ही आगे बढ़ा करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। सूचना के बाद आसपास गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस को बुलाया।
एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी लंभुआ लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हालत गंभीर होता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर करंट की चपेट में आए युवक का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया की शिकायत के बावजूद विभाग ने गिरे तार की मरम्मत नहीं करवाया और उसमें बराबर करंट दौड़ता रहा। इस घटना में विभागीय लापरवाही साफ-साफ उजागर हो रही है।