वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर लम्भुआ: श्रीकृष्ण बरही समारोह में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। धार्मिक आयोजन में कस्बे के व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाई गई झांकियों के लोगों ने श्रद्धापूर्वक दर्शन किए। लम्भुआ कस्बे में कई वर्षों से श्रीकृष्ण बरही का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में स्थानीय नागरिक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष कस्बे के कई मोहल्लों में आकर्षक झाकियां सजाई गई। साथ ही सड़क पर लाइट के इंतजाम किए गए। झांकियों को देखने के लिए कस्बे के अलावा आसपास के गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में उमड़ पड़े। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
हिंदू मुस्लिम एकता समिति ने झांकियों व क्षेत्र के पत्रकारों का किया सम्मान
हिंदू मुस्लिम एकता समिति लंभुआ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली झांकियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर समिति के पदाधिकारी संरक्षक हाजी जाहिद हुसैन, अध्यक्ष सुशील बरनवाल, खुर्शीद अहमद, संजय श्रीवास्तव, शादाब अंसारी, समाजसेवी बाबूलाल धुरिया, जावेद अंसारी, जुनैद राइन, मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ पियाज, व्यापारी नेता राजकुमार अग्रहरि, मोनू अंसारी, संतोष कुमार अग्रहरी भारतीय कांवरिया सेवा समिति, मनोज अग्रहरि, सीताराम मोदनवाल, संदीप अग्रहरि, भानु चौरसिया, सतपाल यादव, सुनील बरनवाल, अनिल बरनवाल आदि मौजूद थे।