मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन पुलिस का गुडवर्क जारी है। सिविल लाइन थानाध्यक्ष समयपाल अत्री ने तहसीन नाम के एक ठग को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार ठग के पास से पुलिस ने तीन डमी फोन, एक अप्पो मोबाईल फोन और एक फर्जी बिल भी बरामद किया है, शातिर ठग लोगों को गुमराह कर डमी बेचकर ठगने का काम किया करता था। सिविल लाइन थाना थानाध्यक्ष समय पाल अत्रि ने जब से चार्ज संभाला है तब से क्षेत्र में अवैध कामों पर अंकुश लगा रखा है और अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं।