सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: बीते 27 अगस्त की रात चांदा थाना क्षेत्र के किन्दीपुर में हुई संदीप सिंह उर्फ भोले की हत्या मामले में चांदा पुलिस को मिली सफलता,हत्या में इस्तमाल अवैध तमंचा 315 बोर,मोबाइल ,गाड़ी सहित 4 लोगो को किया गिरफ्तार। पुलिस की माने तो डेढ़ माह पूर्व हुआ था दोनों में विवाद,हत्या का मास्टरमाइंड सूरज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से है दूर,पुरानी रंजिश चलते हुई हत्या।
पुलिस ने सुभाष यादव पुत्र अच्छेलाल यादव मनापुर,अनुज दुबे पुत्र हरिराम दुबे गोपीनाथपुर,सौरभ उपाध्याय पुत्र शिव कुमार बेलखरियापुर,अंकित दुबे पुत्र बड़ेलाल दुबे गोपीनाथपुर थाना चांदा को 1 अवैध 315 बोर तमंचा,1 कारतूस,1 मोटरसाइकिल सहित हत्या में इस्तमाल मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार,गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष चांदा प्रवीण कुमार यादव,उप निरीक्षक चांदा पवन कुमार मिश्रा,रंजीत कुमार पाठक,राम किशोर रावत,कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह,रोहित यादव,शिवकुमार,सुधीर यादव ने निभाई मुख्य भूमिका