सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर देहात कोतवाली शम्भूगंज क्षेत्र के महमूद पुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की गुरुवार को दिन दहाड़े हुई लूट के विरोध में शिक्षक संघ के कोतवाली देहात थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्रवाई करने की मांग की।
मामला कोतवाली देहात स्थित प्राथमिक विद्यालय.महमूदपुर के शिक्षक महेश चन्द्र मौर्य से अज्ञात लुटेरों द्वारा गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे असलहा उनकी कनपटी पर सटाकर उनका मोबाइल और नकदी उनसे छीन लिया और चिल्लाकर विरोध करने पर गाली गलौज किया तथा जान से मारने की कोशिश किया।किसी तरह जान बचाकर शिक्षक भाग निकले।इसकी तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी बाबूगंज में तत्काल दे दी गयी।शुक्रवार को शिक्षक के समर्थन में एबीआरसी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सैकड़ों शिक्षकों ने जाकर कोतवाली देहात में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग किया।कोतवाल शरद कुमार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया ।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिनेश कुमार उपाध्याय, एबीआरसी रणबीर सिंह, ब्लॉक मंत्री विपिन कुमार यादव, सुनील सिंह, दिनेश यादव,जितेंद्र तिवारी, श्याम किशोर दूबे, घीरेन्द्र त्रिपाठी, अलाऊद्दीन, सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।