सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर – विद्यालय से पढ़ा कर घर लौट रहे अध्यापक से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए अध्यापक ने जिसकी सूचना लिखित रूप से बाबूगंज पुलिस चौकी को दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को वापस घर भेज दिया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा निवासी महेश चंद्र पुत्र रामचंद्र मौर्य प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर विकासखंड भदैया में पढ़ाते हैं। गुरुवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे विद्यालय से पढ़ाकर घर वापस आ रहे थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पतीपुर के पास सुनसान स्थान पर रोक लिया।जबतक कुछ समझ पाते लुटेरों ने कनपटी पर असलहा लगाकर जेब से मोबाइल व पर्स में रखा 1500 रुपए नगदी छीनकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित डरा सहमा घर पहुंचा परिजनों को हुई घटना की जानकारी दी। परिजन पीड़ित को लेकर बाबू गंज पुलिस चौकी पहुंचे पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को बैरंग वापस घर भेज दिया।