सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
शम्भूगंज सुलतानपुर क्षेत्र के शुकुलपुर जूनियर हाई स्कूल में गुरुवार को बनी सोयाबीन की सब्जी में कीड़ा मिलने से प्रधानाध्यापिका ने भोजन को फेंकवा दिया तथा इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से कर कारवायी की मांग की है।
मामला भदैंया शिक्षा क्षेत्र के सेमरी पुरुषोत्तमपुर ग्राम पंचायत मे स्थित शुकुलपुर जूनियर हाई स्कूल है जिसमें 31 छात्र नामांकित हैं। विद्यालय मे गुरुवार को मीनू के मुताबित सोयाबीन की सब्जी व रोटी बनना थाऔर फल वितरण होता है। स्कूल में भोजन ,फल व दूध की व्यवस्था ग्राम प्रधान राम अवध यादव द्वारा की जाती है। गुरुवार को फल का वितरण बच्चों को नही किया गया तथा दोपहर का भोजन बनने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव ने पहले रसोई पहुंच कर भोजन चखने गई तो उसमें सफेद छोटे कीड़े दिखाई दिऐ । जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने भोजन की सब्जी को बच्चो को देने से मना कर दिया तथा फेंकवा दिया।इसकी सूचना प्रधानाध्यापिका ने एबीआरसी भदैया रणबीर सिंह को दी तो वह थोडी देर मे मौके पर पहुंचे और जांच में सब्जी मे कीडे पाऐ गये। उच्च प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर दलित बस्ती में पंजीकृत 31 बच्चों में से गुरुवार को 28 छात्र उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षाधिकारी भदैंया से लिखित शिकायत कर मिडडेमील मे आऐ दिन गडबडी का आरोप लगाया है। वहीं प्रधान राम अवध यादव ने अध्यापिका को ही दोषी बताया तथा कहा कि वह सीधे बात नही करती है अगर परेशानी है तो खुद भोजन बनवाऐ। बीईओ अश्वनी सिह ने बताया कि मामला गंभीर है इसकी जांच कराकर उचित कारवायी की जाऐगी।