रूद्रपुर से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट
रुद्रपुर -एक तरफ पूरे देश मे स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है तो वही स्वच्छ भारत अभियान को जिला अस्पताल मुंह चिढ़ाते हुये नजर आ रहा है।रुद्रपुर के जिला अस्पताल में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिला अस्पताल में कहने के लिए तो कई सफाई कर्मचारी हैं|
लेकिन यह तस्वीरें कुछ बयां कर रही हैं कि सफाई कर्मचारी लापरवाही बरते नजर आ रहे हैं| अस्पताल में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल के अंदर ही स्थिति ऐसी बनी है कि लोगों को अस्पताल से ही बीमारी का खतरा बना रहता है |खास बात यह है कि गर्भवती महिलाएं जिस जगह अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जाती हैं उसी जगह सफाई का दूर-दूर तक नामो निशान नहीं है ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए बीमारी का खतरा बना रहता है |अगर अस्पताल से ही कोई बीमार हो जाए तो क्या कहेंगे?