शिवरतनगंज (अमेठी): पासिन का पुरवां गांव में एक महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई जहाँ तत काल मोके पर डायल 100 पी आर बी 2795 के पुलिस कर्मी वहां पर पहुँच कर दीवार में दबी महिला को बाहर निकाला ओर महिला के साथ उसकी बच्ची जो की 45 दिन पहले जन्मी थी वो बाल बाल बच गई बताते चले कि सोमवार की देर शाम पासिन का पुरवा शिवरतन गंज गांव की सबिता पति राम कुमार उम्र 35 वर्ष घर की दीवार गिरने से उसी में दब कर महिला की मौत हो गई। दीवार गिरने से महिला की मौक़े पर मौत हो गई ओर साथ ही में उसका छोटा बच्चा जो 45 दिन का था वो बाल बाल बच गया उसको एक खरोंच भी नही आई देखा जाय तो ये वही हुआ की जाको राखें साइयाँ मार सके व कोय ।