सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: लंभुआ तहसील क्षेत्र के चांदा कोतवाली पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरा थाना रोशनी से नहाया हुआ था। तो वहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों को आमंत्रित कर उनके साथ भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए।
जहां एक तरफ थाने में आए हुए अतिथियों को मिष्ठान खिलाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी तो वहीं दूसरी तरफ स्टॉल लगाकर बड़े पैमाने पर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। थाने के बगल ग्राउंड में भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें अलग-अलग भक्ति रस से सराबोर झांकियां भी प्रस्तुत की गई। भगवान श्री कृष्ण से जुड़े भक्ति गीतों एवं महादेव शिव के गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कृष्ण जन्मोत्सव की पूरे क्षेत्रवासी सराहना कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मिश्रा के साथ-साथ कोइरीपुर चेयरमैन सुधीर साहू वर्तमान बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी के भाई चिंतामणि द्विवेदी एवं क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्ति भी जन्मोत्सव में शामिल हुए।