*सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन*
सुलतानपुर लम्भुआ ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के किसान पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसान समस्याओं को लेकर पिछले 8 दिन से अनवरत धरना चल रहा है। धरने के आठवें दिन एसडीएम विधेश कुमार तथा तहसीलदार जितेंद्र गौतम ब्लॉक परिसर में पहुंचे और किसान पदाधिकारियों से समस्याओं के संबंध में बातचीत की और आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याएं प्रयास करके शीघ्र निस्तारित कराई जाएंगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह, मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ बंटी सिंह तथा जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार पांडे के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक किसान आंदोलित रहेंगे और धरने पर बैठे रहेंगे। क्योंकि तहसील प्रशासन की तरफ से हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जाता है किया कुछ नहीं जाता। मौके पर राम लवट पाल, सत्येंद्र चौहान, जय प्रकाश, सुनील यादव, विनोद श्रीवास्तव, रानी सिंह, राधेश्याम, सुभाष चंद्र, संगीता, बबलू यादव आदि किसान मौजूद थे।