सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के परसरामपुर गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान देने जा रही महिला को ग्रामीणों ने बचाया। ग्रामीणों ने महिला को सूचना के बाद पहुंची पुलिस के हवाले किया। पुलिस महिला के घर वालों को सूचना दी।
जनपद सुल्तानपुर के थाना मोतिगरपुर में स्थित वीरशाह का पूरा गांव निवासी सूर्यभान चौहान की पत्नी राजकुमारी उम्र लगभग 45 वर्ष शनिवार की शाम लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के परसरामपुर गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर अपनी जान देने जा रही थी। कुछ ग्रामीण वहीं पर जानवर चरा रहे थे, महिला को रेलवे ट्रैक से नीचे लाए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस महिला को कोतवाली लाई और उसके घरवालों से संपर्क साधना शुरू की। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में महिला ने मरने का कारण कुछ घरेलू विवाद बताया।