महराजगंज रायबरेली।एसजेएस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व छात्रों ने वृहद रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को साफ सुथरा बनाये रखने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रबन्धक अग्रज सिंह व सह प्रबन्धिका अनुश्री सिंह व प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा की अगुवाई में छात्रों ने विद्यालय के प्रांगण तरह तरह के पौधे लगाये। साथ ही उन्हे पर्यावरण के महत्व को भी बताया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक अग्रज सिंह ने कहा कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित है तब तक हम और आप भी सुरक्षित हैं। पर्यावरण को बनाये रखना हमारी स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी है ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ पर्यावरण दे सकें। श्री सिंह के साथ साथ विद्यालय की छात्र छात्राओ नें वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ हर व्यक्ति को लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। इस अवसर पर कमलेश, नीरज, सुनील, सुदीप, अभिषेक, शुभम, धर्मेन्द्र , प्रिया , नीलू सिंह सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहा।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट