सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन
सुलतानपुर लम्भुआ– छेड़खानी के बाद विरोध करने पर छात्रा को बाइक से टक्कर मारकर घायल करने और इलाज के दौरान छात्रा की मौत होने के मामले में पुलिस गंभीर धाराएं बढ़ाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा 8 अगस्त को विद्यालय में पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी, तभी रास्ते में कुछ लड़के उसके साथ छेड़खानी करने लगे और छात्र द्वारा विरोध करने पर बाइक से टक्कर मार दिए। गंभीर रूप से घायल छात्रा को सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल से भी हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान पीड़ित छात्रा की 14 अगस्त को मौत हो गई। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज था। पीड़ित छात्रा की मौत के बाद गंभीर धारा बढ़ाकर तीनों आरोपियों प्रदीप कुमार, संदीप कुमार तथा आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।