सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर लम्भुआ: घर में घुसकर सो रही दलित महिला के साथ युवक ने छेड़खानी की, विरोध करने पर उसे मारा पीटा।
पीड़ित महिला को बचाने जब उसका पति आया तो युवक ने उसे भी मारा पीटा। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सरैया गौतमपुर निवासिनी दलित महिला 15 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने घर के अंदर सो रही थी। तभी गांव का एक युवक घर में घुस आया और महिला को गाली देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गंदी नियत से जमीन पर गिरा दिया और छेड़खानी करने लगा।
महिला ने जब विरोध किया तो युवक ने उसे जमकर पीटा, बचाने के लिए जब उसका पति आया तो उसको भी जमकर मारा। पीड़ित महिला की सूचना पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और तहरीर लेकर आरोपी युवक रामू पुत्र दयाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।