अमेठी: शुकुल बाजार के मवैया ग्राम सभा मे पूरे रेवती दास में चल रहे निर्माण आँगनवाड़ी केन्द्र का जिसमे गाँव वाले की माने तो जमकर लूट घसूट हुआ है और जब गाँव के लोगो ने बताया कि सिर्फ बालू से इसकी दीवाल बनाई गई है जिसकी वजह से दीवाल टेढ़ी हो गई है जिसे बल्लियों के सहारे रोक रखा है।
ग्रामीणों ने कहा जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया गया तो बीडीओ साहब आये थे और जो पीले ईंट लग रहे थे उसे उठा ले गये । बाकी काम वैसे चल रहा है यही नही जिस जमीन पर केन्द्र बनना था वहाँ से हट कर खलियान के जमीन पर निर्माण किया जा रहा है पर सवाल ये भी बनता है कि यदि ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण जो मानक विहीन बनाया जा रहा जिनकी दीवाल अभी से झुक गई है आंगनवाड़ी केन्द्र की नींव के पास से ही सामने की तरफ तालाव बगल से ही नाला ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र पर कौन अपने बच्चों को भेजेगा।
यदि कल को कोई हादसा हो जाये तो कौन जिम्मेदार होगा ।इस बारे में जब सीडीपीओ से फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी लागत 7लाख 52 हजार है और यदि ऐसे शिकायत है तो हम स्वयं जाकर जांच करूँगा।
*रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला*