मोहनलालगंज विकास खंड निगोहा क्षेत्र के मीरक नगर मे विधुत विभाग के अधिकारियो ने शिविर में कनेक्शन दिए एवम् बकाया बिल न जमा करने पर कनेक्शन काट दिए गए । मीरक नगर कांटा करौंदी ,कमलापुर अचाका में ग्रामीणों ने लगभग चालीस हजार रूपए बिजली बिल जमा हुआ एवम् बाईस कनेक्शन नए दिए गए तथा उपभोक्ताओं कि समस्याओं का निदान किया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि 14 कनेक्शन विच्छेदित किए गए , जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे ,होकर लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी किया गया जैसे मीरख नगर कांटा करौंदी सलेमपुर अचाका आदि गांव के लोगों के कनेक्शन काटे गए , मीटर खराब होना, बिजली का बिल ज्यादा आना, समय से बिल ना निकलना आदि समस्याओं को लेकर शिविर लगाया गया था जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को बताया कि बिजली चोरी बंद कर दें क्योंकि लोग अभी भी बिजली चोरी कर काम चलाते रहते हैं जिन लोगों का कई सालों से बिजली बिल बकाया पड़ा है।
इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी सूरज मिश्रा टी जी टू , राजकुमार सिंह टीजी टू धीरज सिंह लाइनमैन टीम नारेंद्र कुमार प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार,पारसनाथ दिनेश व दूसरी टीम में लाइनमैन अखिलेश कुमार, आदि।