सुल्तानपुर- वाजिद हुसैन
लंभुआ/ सुलतानपुर
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौहानी गांव में खेल के मैदान की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा धान की फसल बो कर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। स्थानीय प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अवैध कब्जा खाली नहीं किया गया। शनिवार को हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पारसनाथ, हरीराम, राम शिरोमण के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने बताया कि कहीं भी किसी गांव में अगर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।