सुलतानपुर– शेषकुमार पाण्डेय सुत रमाशंकर पाण्डेय का उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है।
शेष कुमार पाण्डेय इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय के गणित विभाग में वरिष्ठ शोधकर्ता हैं। पाण्डेयजी मूल रूप से सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अन्तर्गत हांसापुर गाँव के निवासी हैं। गाँव में आने पर ये क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को मोटिवेट करते रहते हैं। इनकी सफलता से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग द्वारा जनरल की सिर्फ आठ वैकेंसी में पूरे भारत में से योग्य व्यक्ति का चयन करना था इसके लिए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा
आयोग द्वारा परीक्षा के बाद 1 अगस्त 2019 को प्रयागराज में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।जिसका परिणाम 13 अगस्त की रात 10:00 के करीब जारी किया गया। जिसमें शेषकुमार पाण्डेय जी ने प्रथम रैंक हासिल की