अमेठी– शुकुल बाजार थाना परिसर में तहशील दार घनश्याम भारती थाना प्रभारी संतोष सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ ।जिसमें लगभग पंद्रह शिकायत आई और जिनका निवारण मौके पर चार शिकायत का किया गया । बाकी शिकायत पर टीम गठित कर रवाना किया गया । समाधान दिवस में ज्यादातर जमीनी विवाद की शिकायत आई ।समाधान दिवस में तहशील दार घनश्याम भारती थाना प्रभारी संतोष सिंह कानूनगो दुर्गाप्रसाद उपाध्याय समस्त नेकपाल व उ0नि0 रामहिन्द सिंह,उ0नि0 अरविंद शर्मा,उ0नि0 माधव बाजपेई हेडमुहरिर उमेश चंद यादव महिला का0 कुसुम सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा । वही तहशील दार घनश्याम भारती ने बताया कि यह समाधान दिवस इस लिए किया जाता है कि आम जन मानस कोट कचहरी जाने में असमर्थता होती है इस लिये मोदी सरकार ने सभी थाना पर सक्षम अधिकारी के साथ समाधान दिवस मनाने का आदेश दे रखा है जिससे लोगो को परेशानी न हो और आम जन मानस तक न्याय पहुँचे।।
*रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला*