रायबरेली– आज वृद्ध आश्रम में 15 अगस्त व रक्षाबंधन के अवसर पर माधव सेवा संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी,व उषा सिंह ,कुसुम भदौरिया ,अनुष्का सिंह ,अस्मित सिंह ,प्रमोद चौहान, उमेश सिकरिया, अभिषेक त्रिवेदी शमशेर चौहान, सहित अन्य लोगों ने बुजुर्गों को फल बिस्कुट व मिठाई वितरित की इसके अलावा उनके साथ समय बिताकर उनकी समस्याओं को जाना व अपनेपन का एहसास कराया संस्थान के अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने बताया कि संगठन द्वारा इन लोगों के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश की जाती है वह वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की समस्याओं को देखते हुए माधव सेवा संस्थान की तरफ से गर्मी से निजात पाने के लिए दो पंखे भी दिए गए कार्यक्रम आयोजन के लिए बुजुर्गों ने सभी का धन्यवाद किया तथा अहम योगदान के लिए समाजसेवी उमेश सिकरिया अजय चंद्र शुक्ला चंदन सिंह अनुराग सिंह अभिषेक त्रिवेदी का आभार प्रगट किया।