
अमेठी-शुकुल बाजार में प रामराज महाविद्यालय में चल रहे महा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज विद्यार्थियों व प्रबंधक समेत सभी शिक्षक गण के साथ मिलकर सभी ने पेड़ लगाकर इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
वही विद्यालय के प्रबंधक डॉ जगदीश प्रसाद मिश्र ने बच्चों को बताया कि पेड़ ही मनुष्य के जीवन का जड़ है पेड़ से ही अपने जीवन की शुरुवात होती है यदि हर आदमी एक पेड़ तैयार करे तो समझो कि अपने जीवन मे सौ जीवो का पालन पोषण किया वही मौजूद विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ हेमू श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ से ही हमे आक्सीजन मिलती है और ताजी हवाओ के साथ हमे और हमारे आस पास एक अच्छा वातावरण मिलता है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ जगदीश प्रसाद मिश्र प्रिंसिपल डॉ हेमू श्रीवास्तव विद्यालय लिपिक सत्रुहन यादव शिक्षक अजय कुमार मिश्र,अनुज तिवारी,आयुष तिवारी ,पवन गुप्ता,प्रदीप यादव,प्रज्ञा श्रीवास्तव,राकेश शुक्ला,केके मिश्र , रतनेश मिश्रा,महेश और समस्त विद्यर्थियों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला