सुल्तानपुर-वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर-चांदा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव को मिली एक और बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान लूटी हुई मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को नगदी व तमंचा के साथ किया गिरफ्तार। क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में विश्वजीत उर्फ जीतू जयसवाल आसपुर देवसरा, गोरे विश्वकर्मा उर्फ विनय विश्वकर्मा आसपुर देवसरा, व बच्चा यादव थाना आसपुर देवसरा को किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान व छापेमारी से अपराधियों में मची खलबली। पकड़े गए अपराधियों से खुल सकता है और बड़ी चोरियों व लूट की घटनाओं का राज। पकड़े गए अभियुक्तों का रहा है अपराधिक इतिहास। चांदा समेत कई थानों में दर्ज हैं लूट व डकैती के कई मुकदमे।