मोहनलालगंज– विकासखंड अंतर्गत अनेकों ग्राम पंचायतों में लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया । प्रदेश सरकार के आवाहन पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण महापर्व अभियान में मंगटैया ,मस्ती पुर , ,मदापुर ,गौरा , टिकरा कनकहा, गढ़ी मेहदौली में मोहनलालगंज मऊ समेसी सहित अनेको ग्राम पंचायतों प्रभारी रमेश कांत ,ग्राम विकास अधिकारी राम बहादुर शर्मा सहित अनेकों ग्रामीणों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें तकनीकी सहायक राज किशोर शुक्ला, दयालपुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं प्रधान सुरेंद्र कनौजिया , गौशाला केंद्र सहित अनेकों स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर अधिशासी अभियंता गिरीश चंद सचिव विनोद कुमार गौड़ प्रधान प्रतिनिधि मनीष वर्मा सेक्टर प्रभारी शिव कुमार पंडित उमेश शर्मा मीरख नगर सहित अनेकों सचिव प्रधान आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सहित काफी प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर के भाग लिया वहीं राजकीय कृषि केंद्र प्रभारी एडीओ कृषि प्रेम बाबू ने दो दिवसीय पौधशाला वितरण में मोहारी कला से अनेकों ग्राम पंचायत से आए प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस को वृक्ष उपलब्ध कराए जिसमें नीम , शीशम, सहजन अनेकों प्रजातियों के उपलब्ध कराए गए और इसकी जिम्मेदारी भी तमाम ग्रामीणों ने ली है कि वृक्ष की उसी तरह देख रेख करेंगे जैसे अपने घर की देखरेख करते हैं वृक्ष से ही हमारा हरा-भरा उपवन रहेगा और पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो हम सब को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी इस मौके पर एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला सचिव राजकरन प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पांडे व अन्य ग्रामीणों ने मऊ ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया ।