
महराजगंज रायबरेली
प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप क्लीन इण्डिया ग्रीन इण्डिया के तहत आज सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागो ने वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम कर सरकार के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया। नगर पंचायत महराजगंज द्वारा आज वृहद वृक्षारोपण कर शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू के प्रतिनिध प्रभात साहू व सभी सभासदांे ने आज नगर पंचायत में वृक्षारोपण कर शासन के दिये गये 694 पेड़ों के लक्ष्य को पूरा किया। श्री साहू ने बताया कि 8 अगस्त तक 90 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो गयी थी और आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो गयी है। श्री साहू ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं वृक्ष है तो जीवन है लक्ष्य की प्राप्ति करना और जीवन को सुखमय बनाने के लिए वृक्षारोपण करना दोनो ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर लिपिक रामचन्द्र सहित नगर पंचायत कर्मचारी व सभासद उपस्थित रहे। इसी कड़ी में तहसील के सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान द्वारा परिसदीय विद्यालयों में प्रधानाचार्यो द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट