हरचंदपुर रायबरेली आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए हरचंदपुर थाना प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में है थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधान सहित संमानित लोग मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने आए हुए सभी नागरिकों से आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों के क्षेत्र में आने वाली समस्या के बारे में पूछताछ की बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने आए हुए जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू मुस्लिम दोनों ही समाहित है और मैं नहीं चाहता कि कोई भी त्यौहार संगीनों के साए में मनाया जाए मैं तो आप लोगों को अपना परिवार मानता हूं और आप के त्यौहार में शरीक होना चाहता हूं उन्होंने आगे कहा कि सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाते हुए आपसी भाईचारा का परिचय देना चाहिए।
रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
