सुल्तानपुर : कुरेभार थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा कर मौके से फरार होने की कोसिस कर ही रह था कि ग्रामीणों ने उसको दबोच लिया । लगभग 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लिया बाइक सवार घायल युवक को पुलिस ने जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया मृतक की पहचान रवि यादव के रूप में हुई रवि यादव रणविजय यादव लेखपाल के छोटे पुत्र थे। रणविजय यादव तहसील सदर में तैनात हैं कूरेभार थानाक्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास की घटना दर्दनाक धटना।