निगोहां कस्बे में हापा का मेला मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने बताया नाग पंचमी के दिन तरह तरह के दूर दराज के सैकड़ों दुकान दार अपनी दुकानें लेकर पहुंच जाते है।और दूसरे दिन मेला लगता है मेले की व्यवस्था ग्राम प्रधान की देख -रेख में रहता है। बुजुर्गों की माने तो यह मेला लगभग सौ सालों से लग रहा है।वही इस मेले में इलाके के हिन्दू मुश्लिम दोनो समुदाय के लोग शामिल होकर एकता की मिसाल पेश करते चले है।
इस मेले में दूर दराज गांव से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है। और तरह तरह की खरीददारी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मेले में कभी दंगल होता था। और दूरदराज से पहलवान आकर हिस्सा लेने आते थे। आज यह मेला मात्र अपनी खानापूर्ति कर रहा । अब यहां पिछले कई सालों से दंगल नही होता। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया की मेला हाइवे किनारे लगने से उसकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया और देर शाम तक सकुशल मेला सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट अभय दीक्षित