बछरावां रायबरेली –बछरावां क्षेत्र में इस समय त्योहारों के के दौरान मिलावटी मिठाई का धंधा जोरों पर है एक दो होटलों को छोड़ दिया जाए लगभग लगभग सारी होटलों पर इस समय मिलावटी मावा मिलावटी मिठाइयां मिल जाएंगी। लेकिन ग्राहकों की सेहत का इन दुकानदारों को ध्यान नहीं है। इनको अपने व्यापार से मतलब है।फूड इंस्पेक्टर इस समय क्षेत्र में कहीं नहीं दिखाई पड़ रहे है। क्योंकि उनको उनका हिस्सा बिना कहीं आए जाए मिल जाता है। तो कैसे उम्मीद की जाए शुद्ध मिठाइयां उपभोक्ताओं को प्राप्त होंगी और तो और अनाप-शनाप रेट लगा कर उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने का भी काम कर रहे है।लोगों के अनुसार दो सौ से ढाई सौ ग्राम का वजनी डिब्बा भी एक किलोग्राम मिठाई के साथ मिठाई के रेट में ग्राहकों को खरीदना मजबूरी बन चुकी है। उपभोक्ताओं से होटल मालिकों का यह कहना अगर डिब्बे में मिठाई लेनी तो जैसा रेट हम लगाएंगे उस हिसाब से आपको देना होगा। दबंगई का यह आलम इस समय क्षेत्र में व्याप्त है। मनमाने रूप से मिलावटी मिठाइयां व मिलावटी मावा उपभोक्ताओं को देकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। त्यौहार में भिन्न-भिन्न तरह के रंगों का प्रयोग करके रंग बिरंगी मिठाइयां जो की सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।वह भी इस समय परोसी जा रही है। आम आदमी इस लूट से प्रभावित हो रहा है।
