थाना क्षेत्र कूरेभार के 330 राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित जमोली बार्डर के पास बीती अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़े, कार में सवार एक दरोगा की मौके पर हुई मौत। कार सवार अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घायल। मृतक दरोगा नित्यानन्द यादव के रूप में हुयी शिनाख्त, जो की सिद्धार्थ नगर जिले के चील्हपुर थाने पर तैनात थे। दरोगा नित्यानंद यादव व राज कुमार यादव की घटना स्थल पर हुयी मौत। स्थानीय पुलिस ने कड़ी मसक्कत कर घायल दोनों घायल सिपाहि व कार चालक को पहुँचाया जिला अस्पताल। सभी कार सवार लोग जा रहे थे प्रयागराज (इलाहाबाद)। स्थानीय ग्रामिणो की भारी भीड़ जुटी। कूरेभार थाने की पुलिस मृतक का पंचनामा कर जुटी कार्यवाही में, सड़क हादसा क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय।