शुकुल बाजार,अमेठी– प्रदेश सरकार के दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पाण्डेय गंज से पाली उर्रेरमऊ के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क की स्थिति ज्यों की त्यो ही रह गयी इतनी जर्जर हो चुकी की राहगीरो को चलने में काफी दिकत्ते आ रही है । बार-बार मांग करने के बावजूद भी जनप्रतिनिधियों के कानों तक जू नहीं रेंगती। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत पाण्डेयगंज से पाली होते हुये उरेरमऊ तक सड़क बनाई गई सड़क का कार्य वर्ष 2010 में किया गया वर्ष 2015 तक तो सड़क की मरम्मत्त होती रही परन्तु पिछले दो वर्ष से सड़क पर विभाग वालों की नजर नही पहुँची ज्ञात हो की यह सड़क दर्जनों गांवो को ही नही बल्कि गोमती नदी पर पुल के बन जाने से दो जिलो के लोगो को लाभ मिलता इसके अलावा गोमती नदी के तट पर स्थित माँ कामाख्या माता का विशाल मेला हर सोमवार व शुक्रवार लगता है जिसके लिये क्षेत्र के हजारो भक्त दर्शन करने के लिये जाते सड़क पर इतने गड्ढ़े है कि गाड़ी तो दूर साइकिल से भी चलना मुश्किल हो गया जगह जगह पर गड्ढे और रोड पर रोडे बिखरे होने की वजह से लोग आये दिन यात्री व छात्र चोटिल हो रहे है प्रदेश के माननीये मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की सभी सड़को को पिछले 15 जून तक गड्ढा मुक्त रोड करने का दावा कर चुक है और एक वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक इस सड़क की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है । जबकि इसकी शिकायत दो वर्ष पूर्ब पुल के उद्ध घाटन करने आये पूर्ब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी से ही की गई थी उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया समय बदला जनता ने सत्ता बदली इस विधान सभा को नई पहचान मिली विधायक व राज्यमन्त्री के रूप मे युवा नेता मिला लोगो की आस जगी परन्तु अभी तक इस रोड की तरफ माननीय मंत्री की भी नजर नही पहुँची जबकि इस संड़क से कई बार गुजर चुके है पुनः क्षेत्र की जनता रामप्रसाद साहू राकेश सिंह, राजा पांडेय राजकुमार प्रधान पूर्ब प्रधान रामसुन्दर यादव क्षेत्र पंचायत प्रतिनिध अजीत शुकला,जयसिंह नागेंद्र कुमार आदि लोगो ने शासन से मांग की है कि रोड की रिपेरिंग कराकर जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाय जिससे क्षेत्र की जनता चलने में आसानी हो सके ।