बाजार शुक्ल (अमेठी)– बड़ी संख्या में ग्रामीण मनरेगा की मजदूर महिलाएं इन दिनों बेरोजगारी के दौर से गुजर रही हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के जॉब कार्ड होने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिल रहा। गृहस्थी चलाने के लिए महिलाओं को कार्य की आवश्यकता है । ब्लॉक स्तर पर मजदूरी का कोई भी काम ना मिलने के कारण परेशान महिलाओं ने अंबेडकर चौराहा से विकासखंड मुख्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
महिलाओं ने कहा की हम लोगों को अपने बच्चों का पेट पालने के लिए दूसरे जिलों और राज्यों में पलायन करना पड़ता है । शुकुल बाजार विकास खंड के कई गांवो की महिलाओं ने अंबेडकर चौराहे से रैली निकालकर विकास खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । बृहस्पतिवार को दोपहर महिलाओं ने रैली निकाली रैली में महिलाओ ने बताया कि मनरेगा के तहत जॉबकार्ड होने के बावजूद हम लोगों को अपने अपने ग्राम पंचायत में काम नहीं मिल रहा है । संगठन की महिलाओं के मुताबिक पंचायतों में काम मांगने जाने पर बैरंग लौटा दिया जाता है। पहले जितना काम किया उसका पैसा भी बमुश्किल मिला। मजदूरी ना मिल पाने के कारण महिलाओं ने दूसरे राज्यों में पलायन करने की बात कही। इस अवसर पर राजकुमारी ,रामादेवी ,शांति,विद्या वती कुसुम ,सरिता ,बड़का समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही ।