रिपोर्ट- वाजिद हुसैन
सुलतानपुर- लंभुआ ब्लॉक कार्यालय का सीडीओ मधुसूदन नागराज हुलगी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अचानक ब्लॉक कार्यालय पहुंचे सीडीओ ने पहले पूरे ब्लॉक परिसर का घूमकर मुआयना किया। इसके बाद कार्यालय के अंदर दाखिल हुए और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। मौके पर खंड विकास अधिकारी नदारद रहे। सीडीओ ने आवास, स्वच्छता, एवं गांव के विकास के संबंध में जानकारी हासिल की एवं भौतिक सत्यापन किया। सीडीओ ने कार्यालय में धूम्रपान पर रोक लगाने का निर्देश दिया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बातचीत में सीडीओ ने कहा कि लंभुआ की जनता के द्वारा कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी उसी के चलते आज लंभुआ ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। वीडियो के नदारद रहने की बात पर उन्होंने कहा कि उनके पास प्रतापपुर कमैचा का भी चार्ज है वह आज वहां पर मौजूद हैं। सीडीओ ने कहा कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही पर उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।