रिपोर्ट- विष्णु कांत श्रीवास्तव
बछरावां रायबरेली। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित पानी टंकी बाईपास मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। इसी मार्ग से स्कूली वाहनों सहित छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। गड्ढा युक्त इस बाईपास मार्ग से गुजरने वाले वाहन आए दिन क्षतिग्रस्त होते रहते हैं। यही नहीं दोपहिया सवार बाईपास मार्ग में बने गड्ढों से अनियंत्रित होने के चलते चोटिल हो जाते हैं। वही बड़े वाहनों के टायरों के साथ उछल कूद करने वाली गाड़िया लोगों को आए दिन घायल कर देती हैं। बायपास मार्ग नगर में बाँदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग को लखनऊ प्रयागराज हाईवे से जोड़ने वाला इकलौता संपर्क मार्ग है उस पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। फिर भी कस्बे के लोग इस बाईपास मार्ग की बदहाली के चलते कन्नी काटकर लंबी दूरी का सफर तय करना पसंद करते हैं। दर्जनों बार दैनिक समाचार पत्रो में इसके लिए आवाज उठाई गई लेकिन लोक निर्माण विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इस बारे में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग को हैंड ओवर कर दी गई थी और कई बार इस मार्ग के निर्माण के लिए पत्र भी लिखा गया लेकिन लोक निर्माण विभाग ने कोई पहल नहीं की गई। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता व बायपास मार्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने धरने की चेतावनी दी है। पूर्व विधायक द्वारा जिलाधिकारी रायबरेली को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम नगरवासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रातः सुबह बाईपास मार्ग का निरीक्षण कर् गड्ढों के स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर प्रमोद कुमार चौधरी, रामेश्वर चौधरी उर्फ दादल, सभासद शकील मंसूरी, उमेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी,ओम प्रकाश फौजी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।