रिपोर्ट- विष्णु कान्त श्रीवास्तव
बछरावां रायबरेली। प्रमुख सचिव विधान सभा सचिवालय को पत्र लिखकर बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने लखनऊ रायबरेली मार्ग पर बछरावां स्थित पटेल नगर को जाने के मार्ग में कट न होने से हो रही परेशानियों से निजात के लिए कट बनाये जाने व बछरावां से कुन्दनगंज तक 13 किमी के अन्दर मात्र एक पुलिया होने के कारण जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए और पुलियों के निर्माण कराये जाने की मांग की है। बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने बताया कि बछरावां स्थित पटेल नगर कालोनी को जाने के लिए मात्र एक ही गेट है जिसके सामने कट न होने के कारण लोगो को एक किमी दूर से घूम कर आना पड़ता है या उलटी दिशा में 1 किमी जाना पड़ता है जबकि पटेल नगर कॉलोनी में 5 नेशनलाइज बैंक हैं और उनके कस्टमर को जान हथेली पर रखकर बैंक के लिए जाना पड़ता है। बछरावां क्षेत्र के लोगो की यह समस्या बहुत ही बड़ी है जिसके लिए नियम 301 के तहत पुलिया निर्माण व नियम 51 के तहत हाइवे पर कट बनाये जाने के लिए विधान सभा सचिवालय मे अपील की गयी है।