महराजगंज रायबरेली। जंगल से भटक कर आबादी के बीच पहुंचे बारहसिंघा को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बारहसिंघा को कुत्तों से बचाते हुए सूचना डायल हंड्रेड, वन विभाग सहित पशु चिकित्सकों को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बारहसिंघा का इलाज कराया और अपने साथ ले गए। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव में जंगलों से भटक कर आबादी के बीच पहुंचे बारहसिंघा को घेर कुत्ते नोच रहे थे, जिस पर अपने खेतों में काम कर रहे गांव के ही रवि कुमार व अन्य ग्रामीणो ने बारहसिंघा को कुत्तों से बचा इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन दरोगा आर एम मिश्रा व अवधेश मौर्य ने ग्रामीणों की मदद से बारहसिंघा को पिकअप से पशु चिकित्सालय महराजगंज ले गए । जहां पर बारहसिंघा का समुचित उपचार किया गया। पशु-चिकित्सक डा अजय ने बताया कि बारहसिंघा का समुचित इलाज कर दिया गया है,अब वह खतरे से बाहर है।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट