मोहनलालगंज– कोतवाली क्षेत्र 14 वर्षीय मूक बधिर बालक कहीं लापता हो गया परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र इंद्रजीत खेड़ा निवासी गीता देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने मामला दर्ज कराया की शिवम 14 वर्ष शुक्रवार सुबह घर से कहीं निकला था लड़का गोरे रंग का है तथा टी शर्ट काली तथा पैंट मेहंदी रंग की पहने है बड़ा भाई रोशन मजदूरी करने गया था छोटी बहन घर पर थी मा ने बताया कि शिवम बोलने में असमर्थ है शिवम देर रात तक घर वापस नहीं आया मा इधर उधर खोज रही थी काफी जगह तलाश की रिश्तेदारी में भी पता नहीं चला तो शनिवार को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है मा का रो रो कर बुरा हाल है कि पति की मृत्यु के बाद बच्चे का पालन पोषण मजदूरी करके कर रही थी ,इसकी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज 94544 0 3865 पर इसकी सूचना दी जा सकती है
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट