हरचंदपुर रायबरेली।।चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक से चोरी की बाइक बरामद की साथ ही पकड़े गये युवक की निशानदेही पर एक घर से चोरी की अन्य बाइक भी बरामद की । थाना क्षेत्र के आस्तीक मंदिर गेट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध युवक से चोरी की बाइक बरामद की वरिष्ठ उपनिरीक्षक एम पी सिंह ने बताया कि सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सवार अतुल साहू पुत्र रविंद्र साहू निवासी सरावा से बाइक के पेपर्स के बारे में पूछताछ की गई तो युवक सही ढंग से उत्तर नहीं दे सका इसी युवक की निशानदेही पर सरावा गांव से एक और अपाचे बाइक बरामद की गई ।युवक के मुताबिक उसने इस बाइक को अमन चौधरी से खरीदा था। मगर उसने कोई पेपर्स नहीं दिए थे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह बताया की बरामद की गई दोनों बाइक चोरी की है ।अतुल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।अमन चौधरी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
