सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर-भदैया थाना कोतवाली देहात के कामतागंज बाजार शमभूगंज रोड पर स्थित मकान सीयाराम यादव के घर मे शनिवार की बीती रात चोरो ने सेन फोर कर घर मे घुस कर रखा बक्सा का ताला तोड़कर दो जोडा पायल सोने की चेन व चार हजार नगद रूपया चोर उठा ले गये बक्सा घर से कुछ दूरी पर खेत मे बहा दिये जब सुबह घर के परिजन उठे तो देखा कि घर मे कपडा छितर बितर पडा था देख कर अवाक् रह गए आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे सूचना पर कोतवाली देहात थानाध्यक्ष शरद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
पीड़ित सीयाराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया